रोपवे के पांच कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से 2 दिन ट्रॉली का संचालन रहेगा बंद
नैनीताल। नैनीताल नगर में आये दिन कोई न कोई कोरोना संक्रमण की चपेट में आते ही जा रहे हैं कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कुमाँऊ मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक ( पर्यटन) ए पी बाजपेयी बने बताया कि वर्तमान में केबल कार रोपवे का संचालन 19 कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें से पांच कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उन्होंने बताया कि कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलाल 2 दिनों (शनिवार व रविवार) के लिए कैबल कार का संचालन बंद कर दिया गया है। जिसमें ट्रॉली ट्रॉल के टेक्निकल कर्मचारी शामिल है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। पूरे ट्रॉली स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा तत्पश्चात कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्तियों की पुनः जांच होने पर अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो ट्रॉली का संचालन रोज की तरह किया जाएगा अन्यथा आगे भी बंद की जा सकती है जिससे ट्रॉली से पर्यटन व स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी ऐसी स्थिति से बचने के लिए सभी को मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ भीड़ भाड़ जाने वाली जगहों से बचना चाहिए हो सके जरूरी काम के लिए ही घर से निकले आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित।