“ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” हेतु FOCUSED GROUP DISCISSION कार्यक्रम किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें

भीमताल- आज गुरुवार 5 अगस्त को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद के विकासखण्ड भीमताल स्थित सभागार में मतदाताओं/नागरिकों के निर्वाचन सम्बंधित “ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” और विचारों/फीडबैक को जानने हेतु FOCUSED GROUP DISCISSION कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम मेंअर्थ एव संख्या निदेशालय देहरादून से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि श्री गोपाल गुप्ता व श्री संदीप पांडेय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण, evm से चुनाव , पोलिंग स्थल की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार जाने गए। Discussion में जिला अर्थ संख्याधिकारी श्री ललित मोहन जोशी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी ,खण्ड विकास अधिकारी श्री आर सी भट्ट ,अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री कमल सिंह मेहरा , सहित मतदाताओं के रूप में विचारक प्रेमा पडियार,राधा कुलयाल(प्रधान),शिवानी कुलयाल(छात्र)मंजू देवी, रमेश सिंह ,के एस सामन्त ( ग्राम विकास अधिकारी), कमल जोशी(सरपंच)चन्दन नंगाई(समाजिक कार्यकर्ता)दिनेश चंद्र(प्रधान)पवन कुमार (उप प्रधान)आदि ने अपने विचार रखे।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page