नैनीताल – मुख्यकोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जनपद नैनीताल से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित करना है कि कुछ पेशनरों द्वारा अपना मोबाईल नम्बर कोषागार में उपलब्ध नहीं कराया गया है। साॅफ्टवेयर में पेशनर का मोबाईल नम्बर दर्ज होना आवश्यक है जिन पेंशनरों द्वारा अभी तक मोबाईल नम्बर उपलब्ध नहीं कराये गये थे उनकी माह दिसम्बर-2021 की पेंशन साॅफ्वेयर द्वारा रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समस्त पेंशनर जिनके द्वारा अपने मोबाईल नम्बर सम्बन्धित कोषागार/उपकोषागार को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं वे एक सप्ताह के अन्दर अपना मोबाईल नम्बर सम्बन्धित कोषागार/उपकोषागार को उपलब्ध करा दें, जिससे कि उनकी पेंशन सुचारू रूप से उनके बैंक खातों में प्रेषित की जा सके और पेंशन भुगतान का मैसेज उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नम्बर पर भी प्रेषित किया जा सके।