उत्तराखंड के इन विभागों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह -ग के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितम्बर से करें ऑनलाइन आवेदन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह -ग के 257 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आज 17 सितम्बर 2024 जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर रिक्त पड़े पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव ने बताया, इस भर्ती से अपर निजी सचिव के 03, आशुलिपिक के 18 और अन्य 216 पदों पर भर्ती की प्रकिया की जाएगी। आपको बता दें की इस भर्ती के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ किये जायेंगे । इसकी अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 18 से 21अक्टूबर के बीच का समय दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 08 दिसम्बर रखी गई है। परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा। अपर निजी सचिव व आशुलिपिक के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष और स्नातक होना जरूरी है। वैयक्तिक सहायक के लिए 18 से 42 वर्ष और इंटर पास होना जरूरी है। साथ ही हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान भी जरूरी है। उक्त विज्ञापन में पदों के हिसाब से पूरी जानकारी दी गई है। सभी पदों के लिए उत्तराखंड राज्य अंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण भी दिया गया है। पदों में आरक्षण के विवरण के लिए विज्ञापन पूर्णरूप से भली भांति पढ़ लें।

You cannot copy content of this page