बालिकाओं द्वारा परीक्षा में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बालिकाओं द्वारा परीक्षा में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य की बेटियों की इस उपलब्धि पर गर्व है। बेटियों ने एक बार पुनः सिद्ध कर दिया कि वे किसी से कम नहीं होती हैं। राज्यपाल ने परीक्षा में अपेक्षाकृत सफलता प्राप्त न कर पाने वाले विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और अधिक लगन और उत्साह से आगामी परीक्षाओं हेतु जुट जाने को कहा है।