‘शौर्य दिवस‘ के अवसर पर राज्यपाल का संदेश
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘ के अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन् करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अप्रतिम साहस, वीरता और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया था। इस विजय अभियान में कई वीर सैनिकों ने अपना जीवन मातृ भूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया था, जिसमें उत्तराखण्ड के वीर सैनिक भी सम्मलित थे। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा कि हम अपने देश-प्रदेश एवं समाज के लिए कुछ करें।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ‘‘आज का दिन भारतीय सेना के उन सभी वीर जवानों की वीरता व बलिदान को स्मरण करने व सम्पूर्ण राष्ट्र द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है। हमें अपनी सेना व वीर सैनिकों पर गर्व है।’’