ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ का भव्य शुभारंभ


भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ का पहला दिन संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के शानदार संगम के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात निदेशक महोदय ने प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को ग्राफेस्ट जैसे मंचों के माध्यम से आत्मविश्वास, टीम भावना, अनुशासन और रचनात्मकता को विकसित करने का संदेश दिया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का मंच प्रतिभा का रंगीन प्रतिबिंब बन गया, जहाँ प्रत्येक प्रस्तुति ने अपनी अलग छाप छोड़ी। शास्त्रीय नृत्य की लयात्मक अदाएँ और अर्धशास्त्रीय एकल प्रस्तुतियों की भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरों की मिठास से भरे गायन ने माहौल को भावनाओं से भर दिया, वहीं ऊर्जावान रैप परफॉर्मेंस और राजस्थानी, गुजराती एवं हरियाणवी लोकनृत्यों ने कार्यक्रम में जीवंतता और रंग भर दिए। वाद्य संगीत की प्रस्तुति और बॉलीवुड एवं आधुनिक नृत्यों की जोशीली प्रस्तुतियों ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का उत्साह भी मंच की ऊर्जा के समान दिखाई दिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज और उत्साहजनक जयकारे वातावरण में गूंजते रहे। विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और सृजनशीलता हर प्रस्तुति में झलकती रही।
दोपहर बढ़ने के साथ ही ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच नहीं, बल्कि संस्कृति, टीमवर्क और युवाओं के उत्साह का जीवंत उत्सव बन गया।








