ग्राफिक एरा, भीमताल में यूकेबीबीए द्वारा मि. उत्तराखण्ड ओपन सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2024 का हुआ भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

भीमताल- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में यूकेबीबीए द्वारा आयोजित मि. उत्तराखण्ड ओपन सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2024 में पूरे राज्य से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में कुल 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जो अपने उत्कृष्ट शारीरिक बल और सुसंगठित फिटनेस का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए थे। यह प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के बॉडी बिल्डिंग समुदाय में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है, जिसमें बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी।

चैंपियनशिप में हल्द्वानी के सुखबिन्दर सिंह ने मि. नैनीताल और मि. कुमाऊँ के खिताब पर कब्जा किया, जो उनके उत्कृष्ट फिटनेस और लगन का प्रमाण है। इसी तरह मेन्सफिजिक श्रेणी में ऊधमसिंह नगर के प्रतिभागी तालिब अली ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मि. मेन्सफिजिक का खिताब जीता। मि. उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित श्रेणी में नैनीताल के जगदीश पाण्डे ने अपने बेहतरीन कौशल के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदित यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि हल्द्वानी के सुखबिन्दर सिंह ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक, प्रो. अनिल कुमार नायर (कर्नल, सेवानिवृत्त) ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रो. नायर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और अपने संबोधन में युवाओं को शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं और उन्हें अनुशासन, दृढ़ता और मेहनत का महत्व सिखाते हैं।

यह प्रतियोगिता बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन (यूकेबीबीएफए) के तत्वावधान में संपन्न हुई। यूकेबीबीए के जनरल सेक्रेटरी श्री मुकेश पाल, प्रेसीडेन्ट श्री रमेश शर्मा, और सेक्रेटरी जनरल श्री चेतन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन उत्तराखण्ड में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

यह चैंपियनशिप युवा पीढ़ी में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, और इस आयोजन ने राज्य के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया। प्रतियोगिता के दौरान मौजूद दर्शकों और प्रतिभागियों ने इस आयोजन की भव्यता और पेशेवर व्यवस्था की खूब सराहना की।

You cannot copy content of this page