ग्राफिक एरा भीमताल के 2026 बैच के छात्रों का एमएनसी में उच्च पैकेज पर चयन जारी

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर की बी.टेक कंप्यूटर साइंस (2022-26 बैच) की छात्रा वैष्णवी करायत का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (BNY) में हुआ है। वैष्णवी को कंपनी ने आकर्षक 22 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयनित किया है।
अल्मोड़ा जनपद के ईस्ट पोखरखाली निवासी वैष्णवी करायत के पिता शिक्षक हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर परिवारजन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और सतत मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का उद्योगों से जुड़ा पाठ्यक्रम और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी सफलता का मुख्य आधार रहे।
ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने वैष्णवी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि बी.टेक के सातवें सेमेस्टर में ही छात्राओं का इतने उच्च पैकेज पर चयन होना विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के छात्र लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पैकेज प्राप्त कर रहे हैं और यह विश्वविद्यालय की बढ़ती पहचान का प्रमाण है।
इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय के 2026 पासआउट छात्रों का सातवें सेमेस्टर में ही बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शानदार चयन हुआ है। इनमें गुंजन भनवाल का एटलेशियन में ₹66.01 लाख सालाना पैकेज पर, दिब्या शाह का जेपी मॉर्गन चेस में ₹19.75 लाख पैकेज पर तथा गीतांजलि पांडे और हिमांशु जोशी का इन्फोसिस में चयन हुआ है। वहीं 2025 बैच के छात्रों का भी अमेज़ॉन, एएमडी, वॉलमार्ट, सैमसंग, इंफोसिस, विप्रो, काग्निजेंट, कैपजेमिनी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक पैकेजों पर चयन हुआ है।










