ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आरोही द्वारा आयोजित इक्कीसवें ग्रामीण हाट में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस के ड्रामेटिक्स क्लब के सदस्यों द्वारा हाट में छात्राओं के उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक पेश किया. सुश्री निधि जोशी ने नाटक का निर्देशन किया व सुश्री राशिका गुरुंग ने वहां उपस्थित छात्रों और अभिभवकों को ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा चलाये जाने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तराखंड के निवासियों व छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृतियों के बारे में भी बताया.
भीमताल कैंपस के सेंटर फॉर कुमाउनी कल्चर एंड हेरिटेज के छात्र सदस्यों द्वारा पारम्पारिक ऐपण कला प्रस्तुत करि गयी जिसमे छात्रा युक्ता को पुरस्कृत करा गया. युक्ता, राहुल और मोहित ने वहां उपस्थित ग्रामीण निवासियों से उनके द्वारा आजीविका अर्जित करने में परेशानियों के बारे में पूछा. यह छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा आजीविका उपार्जित करने में ग्रामीणों का सहयोग करने के लिए उपायों पर चर्चा करेंगे।
यूनिवर्सिटी ने हाट में आयोजित ग्रामीण छात्र छात्राओं की प्रतियोगिताएं के पुरूस्कार प्रायोजित करे।