हेम आर्य ने बेतालघाट ब्लॉक में कुमाऊनी भाषा के माध्यम से चलाया जनसंपर्क अभियान
बेतालघाट- आगामी 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य ने अपना जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है, बीते रोज भवाली में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद मंगलवार को उन्होंने बेतालघाट ब्लॉक में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री आर्य ने कहा कि मैंने 27 सालों में सब कुछ लुटा दिया। मुझे किसी चीज का लालच नही बस एक बार जिस सम्मान के लिए अपना जीवन आप लोगो के लिए निछावर कर दिया बस एक बार आपका आशीर्वाद चाहिए । जो लोग बोल रहे है की हेम आर्य ने पार्टी सही नही चुनी उनको बता दूँ आपके दुख में कोई पार्टी नही कोई बड़ा नेता नही बस ये हेम आर्य आएगा । जिस दिन पार्टी ने मेरी देवतुल्य जनता के खिलाफ फैसला लिया में पार्टी क्या आप लोगो के लिए दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन जनता के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। इससे बड़ा आपका हमदर्द ओर कोई क्या होगा अपनी आत्मा से पूछो की हिमालयन है कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया है दोनों ही पार्टियों द्वारा अपनों का विकास किया गया है लेकिन अब जनता के पास आम आदमी के तौर पर तीसरा विकल्प मौजूद है, और आगामी 14 फरवरी को नैनीताल विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परचम लहराने जा रहा है।