बिना अनुमति के 21 बोरों में भरकर लायी जा रही लगभग 6 लाख रूपये की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पींचा जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 31 जनवरी को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस तथा *स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team)श्री दीप चन्द्र काण्डपाल मजिस्ट्रेट SST,HCP योगेन्द्र दत्त, कानि0 भुवन लाल,कानि0 कपूर पाल,कानि0 सुरेन्द्र सिंह, HG मनोज गहतोड़ी द्वारा *जगपूड़ा बैरीयर बनबसा* के पास से वाहन संख्या UP14HT-1748 पीकप जो खटीमा से लोहाघाट जा रही थी में 21 बोरों में भरकर जनपद में लायी जा रही लगभग 06 लाख रू0 की चुनाव प्रचार सामग्री पटका सफेद रंगीन कपड़ा -1200/,टोपी- 01 लाख,कूण्ड़ा साटन- 35000/-,स्टीकर – 36000/-, पोस्टर – 30000/-,पम्पलेट – 22000/-,मास्क – 50000/-,टी-शर्ट- 580/-, रोलो प्लैग – 5000/- बरामद की गयी । वाहन चालक से उक्त चुनाव प्रचार सामग्री के सम्बन्ध में *वैध बिल/अनुमति मांगने वह पर कोई दस्तावेज/बिल/अनुमति नही दिखा पाया । बरामदा चुनाव प्रचार सामग्री को वर्तमान में प्रचलित *आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन* मानते हुए चुनाव प्रचार सामग्री को जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।


मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 31.01.2022

You cannot copy content of this page