राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हिन्दी प्रेमियों के द्वारा मनाया गया हिन्दी दिवस

ख़बर शेयर करें

आज 14 सितम्बर, 2024 को राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत (अल्मोड़ा ) के सभागार में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हिन्दी प्रेमियों के द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य एवम प्राध्यापकों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सस्स्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० दीपिका आर्या द्वारा सभी मंचासीन सम्मानित जनों का स्वागत कर ; हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हिन्दी की महत्ता,हिंदी की संवैधानिक स्थिति, हिन्दी भाषा के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। वर्तमान परिदृश्य में हिन्दी की प्रस्थिति एवम हिंदी के संवर्धन, संरक्षण हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर युवा वर्ग का आह्वान करते हुए हिंदी को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ० सीमा प्रिया द्वारा हिंदी को वैश्विक स्तर पर व्यापक रूप में अपनाए जाने एवं विभिन्न साहित्य एवं बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार पर प्रकाश डाला गया।
डॉ० खीम राज जोशी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि हिंदी के प्रति निष्ठापूर्ण दृष्टिकोण रख कर विद्यार्थी इसमें अपना भविष्य निर्माण करने की अनेक दिशा प्राप्त कर सकते हैं। छात्राओं द्वारा कुमाऊंनी झोड़ा एवम कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुत कर अपनी सांस्कृतिक एवम भाषाई प्रेम की मनमोहक झलक दी गई। कार्यक्रम में हिन्दी भाषण, हिंदी कविता पाठ, हिंदी दोहा वाचन एवम हिंदी आदर्श वाक्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘हिन्दी के प्रति हिन्दी में हिन्दी प्रेमियों के द्वारा एक पंक्ति’ नामक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सभी ने हिंदी दिवस पर अपने भाव एक साथ एक पटल पर हिन्दी में लिखे । कार्यक्रम में डॉ सीमा प्रिया, डॉ दीपिका आर्या, डॉ खीमराज जोशी, रमेश राम, हेमंत कुमार, कमल बनकोटी एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page