कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में हुआ खड़ी होली का भव्य आयोजन
उत्तराखंड की होली गायन की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु मा० कुलपति प्रो० दीवान एस रावत की पहल पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद एवं युगमंच, नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में प्रथम बार खड़ी होली का आयोजन हुआ।
कुमाऊनी होली के पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मजीरे की थाप पर बाराकोट चम्पावत के होल्यारो द्वारा राग–रागनियों पर आधारित पारंपरिक खड़ी होली के गायन के साथ खूब फाग का रंग जमाया गया एवं महिला व पुरुष समूहों ने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी के साथ कदमताल करते हुए ईश्वर को समर्पित पारंपरिक गीत गाए।
इस अवसर पर संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद के निदेशक डॉ० रवि जोशी तथा समन्वयक डॉ० मोहित सनवाल द्वारा सभी होल्यारो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक, संगीत, फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी एवं रंगमंच के कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष-भर किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो० नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, प्रो० संजय पन्त, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, युगमंच के अध्यक्ष श्री जहूर आलम, श्री हेमंत बिष्ट, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव श्री बृजमोहन सिंह, श्री एल०डी० उपाध्याय, श्री भूपाल सिंह करायत, श्री अभिराम पन्त, श्री जगदीश चन्द्र, श्री अलंकार महतोलिया, श्री सुरेश बिनवाल, अदिति खुराना आदि के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।