इग्नू के द्वारा शुरू इन 16 क्षेत्रों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये कार्यक्रम विशेष रूप से साबित होंगे उपयोगी,आइये जानते हैं क्यों ?
इग्नू के द्वारा शुरू किए गए 16 नए कार्यक्रम – ‘स्मार्ट सिटी विकास-प्रबंधन’ एवं ‘हिंदी में व्यावसायिक लेखन’ जैसे कार्यक्रम शामिल
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में 16 नए कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। ये कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर डिग्री , स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर के हैं। इन कार्यक्रमों में सत्र जुलाई 2022 में प्रवेश जारी है। ये सभी कार्यक्रम देहरादून स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा सीधे संचालित किये जायेंगे।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि प्रमाणपत्र स्तर पर प्रारम्भ किया गया स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबंधन (CSCDM) कार्यक्रम विभिन्न शहरों में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कार्मिकों हेतु अत्यंत उपयोगी है। स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर पर अमेरिकी साहित्य (PGDAML), ब्रिटिश साहित्य (PGDBLT), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (PGDEME), औद्योगिक विकास (PGDINDS), अंग्रेजी में नया साहित्य (PGDNLEG), उपन्यास (PGDNOV), वास्तुशास्त्र (PGDVS), भारत से लेखन (PGDWI) एवं हाशिये से लेखन (PGDWM) आदि कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए रुचिकर एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
इग्नू के उप निदेशक डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि प्रमाणपत्र स्तर पर अन्य कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए हैं जो कि परिधान बिक्री (CAPMER), जेंडर साइंस (CGSCI), जेंडर इन लॉ (CGSL), वैदिक गणित (CVG) हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये कार्यक्रम विशेष रूप से उपयोगी साबित होंगे।
इसी कड़ी में आगे इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि स्नातक डिग्री स्तर पर भी अन्य दो कार्यक्रम यथा हिंदी व्यावसायिक लेखन (MAHV) एवं वैदिक अध्यन (MAVS) शुरू किये गए हैं जो कि शिक्षार्थियों के लिए लाभकारी होंगे।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य अहर्ता संबंधी जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक (https://ignouadmission.samarth.edu.in/ ) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है एवं उक्त लिंक द्वारा ही दिनांक 31 जुलाई , 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।
यह भी सूचित किया जाता है कि इग्नू में वर्तमान में जुलाई 2022 हेतु पुनःपंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया चल रही है । पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।
प्री ललित तिवारी समन्वयक
इग्नू, डी एस बी नैनीताल