सेना भर्ती अग्निवीर प्रोटेस्ट के संबंध में जनपद पुलिस की ओर से आई महत्वपूर्ण सूचना
नैनीताल जनपद की पुलिस ने सेना भर्ती अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन को बखूबी ढंग से किया शांत
नैनीताल- सेना भर्ती अग्निवीर योजना के विरोध में शुक्रवार 17 जून 2022 को हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर सैकड़ों युवाओं द्वारा केंद्र सरकार केसेना भर्ती अग्निवीर फैसले के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। जनपद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गणों द्वारा युवाओं को अपना विरोध प्रदर्शन हल्द्वानी स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से किए जाने हेतु अपील की गई परंतु युवा नहीं माने। उनमें से कुछ उपद्रवी युवाओं द्वारा मुख्य मार्ग को जाम करके मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को रोककर परेशान किया जा रहा था, साथ ही उपद्रवी आसपास स्थित सरकारी एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। लिहाजा लोक-शांति भंग होने के दृष्टिगत सामाजिक माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वो एवं उपद्रवियों को स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा हल्का पुलिस बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से भगाया गया तथा मुख्य मार्ग की यातायात व्यवस्था को पुनः संचालित किया गया। जिसके पश्चात युवाओं प्रोटेस्ट कर रहे युवाओं द्वारा रामलीला मैदान हल्द्वानी में पहुंचकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।
शांतिपूर्ण ढंग से प्रोटेस्ट कर रहे युवाओं को नैनीताल पुलिस द्वारा पानी एवं लंच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।