इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा व एडमिट कार्ड को लेकर आया महत्वपूर्ण अपडेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) covid-19 महामारी के चलते स्थगित चल रही दिसंबर 2021 टीईई के लिए तिथि की घोषणा करते हुए डेटशीट जारी करते हुए परीक्षा 4 मार्च से प्रारंभ होंगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा दिसंबर 2021 में समाप्त होने वाले सत्र के सभी पाठ्यक्रमों के लिए सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन 4 मार्च से किये जाने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय द्वारा 10 फरवरी को जारी नोटिस के अनुसार विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए डेटशीट को सम्बन्धित छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू दिसंबर 2021 टीईई के 4 मार्च से आयोजन के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर तीन-तीन घंटों की सुबह और शाम दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 से आरंभ होगी।
दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं के आरंभ होने की तारीख की घोषणा के साथ ही साथ इग्नू ने परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र को लेकर भी अपडेट जारी कर दिया है। इग्नू के नोटिस के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राए अपना इग्नू दिसंबर 2021 टीईई एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले से डाउनलोड कर सकते हैं। दिसंबर 2021 टीईई इग्नू एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र पर अपना इनरोलमेंट नंबर के साथ अन्य विवरण भरकर सबमिट करना जरूरी होगा। इग्नू दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा हॉल टिकट में छात्रों के नाम और रोल नंबर, परीक्षा विवरण, परीक्षा केंद्र का नाम और विवरण और परीक्षा कार्यक्रम जानकारी होगी। स्टूडेंट्स के लिये इग्नू दिसंबर टीईई 2021 हॉल टिकट एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। जिसे परीक्षा देने वाले छात्रों को साथ ले जाना अनिवार्य है।