नैनीताल में माँ नंदा देवी महोत्सव 2021कदली वृक्ष का आगमन हुआ संपन्न
श्री नंदा देवी महोत्सव 2021कदली वृक्ष का आगमन संपन्न हुआ और सर्वप्रथम कदली वृक्ष समिति द्वारा उस कदली को उसके दो तने मां वैष्णो देवी मंदिर ले गए एवम पूजा अर्चना सम्पन्न हुई, मां वैष्णो देवी मंदिर में श्री मारुति साह ,ममता रावत , डॉ.सरस्वती खेतवाल इत्यादि द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सुखाताल के लिए कदली वृक्ष को ले जाया गया तथा वहा भक्त जनों द्वारा उसका पूजन किया जिनमें जिनमें सावित्री साह,विक्रम साह ,गोपाल रावत,विक्रम साह ,रीतेश साह गोपाल कार्की,शामिल रहे और उसके पश्चात कदली वृक्ष को मां नंदा देवी परिसर लाया गया मंदिर में । इससे पूर्व कदली वृक्ष समिति द्वारा ज्योलिकोट सडीयाताल से पूजा अर्चना तथा विधान के साथ लाया गया पंडित आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा कदली वृक्ष का पूजन किया गया और साथ ही श्री यशपाल रावत जी द्वारा दिए गए 21पौधों का रोपण सडियाताल में किया गया जिसमें हरड़,बहेड़ा,पीपल, बट ,इत्यादि शामिल रहे तत्पश्चात कदली वृक्ष को श्री विमल चौधरी,भीम सिंह कार्की,भुवन बिष्ट,अनिल बिनवाल,भारत जोशी,कैलाश जोशी इत्यादि के साथ नैनीताल को रवाना हुआ।सभी ग्रामवासियों ने कदली वृक्ष को ले जाने में उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग किया। पूर्व विधायक श्रीमती सरिता आर्या,श्रीमती जया बिष्ट द्वारा इस कदली वृक्ष को रवाना किया सभी महिलाएं कुमाऊनी परिधान में वहा मौजूद रही गजब का उत्साह लोगो में देखा गया। उसके पश्चात कदली दल की अगवानी मां वैष्णो देवी मंदिर में की गई उसके बाद पूजा अर्चना के बार मां नंदा देवी मंदिर पहुंचाया गया।कदली वृक्ष से मूर्ति निर्माण का कार्य होगा श्री चन्द्र प्रकाश साह मूर्ति निर्माण समिति के संयोजक हैं उनके दिशा निर्देशन में पारंपरिक कलाकार मूर्ति का निर्माण करेंगे ,उसमे रंगो को भरेंगे और प्रकृति को उसके पूजन की एक श्रेष्ठ विधि जहा मां नंदा सुनंदा का आशीर्वाद मिलाता है। कदली वृक्ष जो मां लक्ष्मी का वास माना गया है एवम वृहस्पति को प्रिय है, पारस्थतिक रूप से अनुकूल है धर्मिकंक साथ कदली फल भी प्रदान करता है,इसके साथ बांस का प्रयोग भी मूर्ति निर्माण में किया जाता है और साथ ही प्राकृतिक रंगों को भी प्रयोग किया जाता है मूर्ति के निर्माण के कलाकारों में चंद्र प्रकाश साह ,कुंदन नेगी ,हरीश पंत,हीरा शाही और किसन गुर्रानी शामिल हैं। मां नंदा देवी परिसर में पहुंचने पर अध्यक्ष कदली वृक्ष का अध्यक्ष मनोज साह ,जगदीश बवाड़ी,तथा अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत एवम पूजन किया गया तथा कदली वृक्ष से मूर्ति निर्माण कल होगा।