नैनीताल में होने जा रहे 119वां नंदा देवी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

रामसेवक सेवा नैनीताल द्वारा आज 119 नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि संस्कृति को संरक्षित करने का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है जो सराहनीय कार्यक्रम कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, श्रीमती सरिता तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को कुमाऊनी टोपी एवं मां नंदा एवम सुनंदा देवी की भव्य तस्वीर देखकर तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट एवम प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा गणेश वंदना तथा नंदा चालीसा जिसके गीतकार प्रभात साह गंगोला,तथा संगीतकार नरेश चमियाल ,राहुल जोशी एवम गिरिश भट्ट रहे प्रस्तुत किया।कोटाबाग से आई अर्चना भट्ट ने दिन रंगीली भ्या प्रस्तुत किया जिसका संगीत प्रकाश एवम विनोद ने दिया। शुभारंभ कार्यक्रम में श्री यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण एवम संस्कृति संरक्षण के लिए जामुन,कचनार,पीपल, बट, हरर बहेड़ा इत्यादि प्रजाति के 21पौधे उपलब्ध कराए । पूजन आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम घनश्याम जोशी द्वारा कराया गया। समापन पर उत्तराखंड की संस्कृति एवम परंपरा अनुसार विजय का प्रतीक लाल झंडा एवम विश्व शांति का प्रतीक सफेद झंडा अतिथ्यो द्वारा कदली वृक्ष दल को प्रदान किया गया। कदली दल निशान लेकर ज्योलिकोट के सडियाताल को रवाने हुए कल अपरान्ह कदली वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर एवम सुखताल होते हुए मां नंदा देवी परिसर में लाया जाएगा तत्पश्चात लोक पारंपरिक कलाकार मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करेंगे। कार्यकर्म में पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री यशपाल रावत को मां नंदा सुनंदा प्रतीक भेट कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई कार्यक्रम में रामसेवक सभा के पदाधिकारी ,कार्यकारणी सदस्य सहित डॉ.सरस्वती खेतवाल ,मुन्नी तिवारी,ममता रावत,हरीश राणा, के. सी.उपाध्याय,मनोज साह,मनोज अधिकारी,भुवन बिष्ट,शांति मेहरा आदि मौजूद रहे।कदली दल ज्योलिकोट के सदियताल में पहुंचा वहा श्रीमती जया बिष्ट के नेतृत्व में गांव वालों ने पूरे कदली दल का स्वागत एवम अभिनंदन किया,आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी जी,श्री मुकेश जोशी जी,श्री विमल चौधरी जी ,श्री भीम सिंह कार्की एवम श्री बिनवाल जिनके नेतृत्व में कदली दल वहा पहुंचा वहा दल का पुष्प माला से स्वागत किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page