श्री नंदा देवी महोत्सव के 123वें वर्ष में आज कदली का वृक्ष ग्राम चोपड़ा से लाया गया नैनीताल

ख़बर शेयर करें

श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव के 123वें वर्ष में आज कदली का वृक्ष ग्राम चोपड़ा में चंदन सिंह जीना के वहां से लाया गया । कदली की विधि विधान के साथ पूजन किया गया । पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा मंत्र के साथ पूजन कराया गया । यशपाल रावत द्वारा दिए गए 21 पौधे जिसमें हरड़ ,अमरूद , तेजपत्ता, चूरा के पौधे सांस्कृतिक परंपरा में लगाए गए । सुखताल पहुंचने पर आदर्श रामलीला कमेटी तथा मातृ शक्ति द्वारा कदली का भव्य स्वागत किया गया कदली पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया । वैष्णव देवी मंदिर में पहुंचने पर कदली पूजन के साथ भरी संख्या में लोग कदली को कंधे पर उठाने को तैयार रहे । कदली को सांस्कृतिक विरासत में लोग छू कर आशीर्वाद लेना चाह रहे थे । आर एस एस वी निशांत ,ऐशडेल , सेंट जॉन ,सरस्वती शिशु मंदिर , जी जी आई सी , रामा मांटेसरी , मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर , सी आर एस टी इंटर कॉलेज , भारतीय शहीद सैनिक , नैनी पब्लिक स्कूल , उनके शिक्षक सहित वैष्णव देवी मंदिर की टीम शामिल हुई।
बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कुमाऊनी परिधान घाघरा पिछोड़ा तथा टोपी में जलूस के साथ पूरा तल्लीताल बाजार ,मिलता बाजार ,सभा भवन होते हुए मां नयना देवी मंदिर पहुंचे जहां आचार्य जोशी ने कदली पूजन कराया तथा लोक पारंपरिक कलाकार चंद्र प्रकाश साह ने मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। टीम को भोजन की व्यवस्था तल्लीताल व्यापार मंडल ,वैष्णव देवी मंदिर समिति द्वारा कराया गया । कल मूर्ति निर्माण के सभा भवन में लोक गीता तथा क्विज प्रतियोगिता संपन्न होगी । विधायक। सरिता आर्य , गिरीश जोशी ,मनोज साह ,जगदीश बवाड़ी ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बिष्ट ,विमल साह , देवेंद्र लाल साह , राजेंद्र लाल साह ,रमेश जोशी , मुन्नी तिवारी , दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,हरीश राणा ,मुकुल जोशी ,नवीन पांडे ,ज्योति कांडपाल ,एडवोकेट मनोज साह , दिनेश भट्ट ,भीम सिंह कार्की ,कैलाश जोशी ,प्रो. ललित तिवारी , सहित श्रद्धालु शामिल हुए।

Ad

You cannot copy content of this page