सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मल्लीताल ओक लॉज निवासी रुद्राक्ष तिवारी और रुद्रांश तिवारी ने क्रमशः 92.6%तथा 87.8% अंक किये हासिल
सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में मल्लीताल ओक लॉज निवासी रुद्राक्ष तिवारी और रुद्रांश तिवारी ने क्रमशः 92.6%तथा 87.8% अंक हासिल किए हैं दोनो छात्र जुड़वा भाई हैं तथा हाई स्कूल तक लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल में अध्ययन किया तथा वर्तमान में सेंट जोज़फ कॉलेज नैनीताल के छात्र हैं। इनके पिता श्री राजीव तिवारी उच्च न्यायालय नैनीताल में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है तथा माता मधु तिवारी गृहणी है। रुद्राक्ष एवम रुद्रांश के ताऊ जी प्रो.ललित तिवारी कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के वनस्पति विभाग में प्रोफेसर है जबकि ताई जी डॉ.गीता तिवारी रसायन विज्ञान की सह प्राध्यापक है। दोनो छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन एवम परिवारजन को दिया है। कुमाऊं विश्विद्यालय शिक्षक संघ कूटा सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है तथा विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे बेहतर एवम रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दें।