नैनीताल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सर्तक
नैनीताल। नैनीताल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सर्तक हो चुका है। जिसके चलते एक बार फिर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सब्जी मंडी डीएसए मैदान पर लगाई जाएगी।
बता दें कि मल्लीताल स्थित राम लीला मैदान में सब्जी मंडी लगाई जाती है, जहां पर लोग भारी संख्या में सब्जी लेने पहुचते है ऐसे में कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है और कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बन रहा है। वहीं नगर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहें है। जिसके मद्देनजर सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक, मंडी समिति व मल्लीताल व्यापार मडंल के पदाधिकारियों संग एक बैठक आयोजित की। बैठक में निर्यण लिया गया कि राम लीला मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी को डीएसए में स्थान्तरित किया जाएगा। जिसका संचालन डीएसए मैदान में 12 जनवरी बुधवार से किया जाएगा।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पूर्ति निरीक्षक व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मंडी स्थापित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि डीएसए मैदान में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोविड गाइडलाइन का कोई भी व्यक्ति उल्लंघन न करें।