पूरे भारत के साथ साथ नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस की रही धूम
आज पूरे भारत के साथ साथ नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।
प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रांगण में ध्वजारोहण कर उत्सव की शुरुआत की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर इस देश की पवित्र भूमि को नमन किया व राष्ट्रीय प्रतिज्ञा दोहरा कर इस देश के प्रति अपनी कृतज्ञता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना को प्रकट किया। सभी छात्राओं ने ’ राइज़ इंडिया’ गीत गाकर देश के लिए समर्पण, सच्चाई व नई उमंग के साथ उत्तर में एवरेस्ट की चोटी से ले कर दूरस्थ दक्षिण के कोमोरिन प्वाइंट तक सदैव देश की आज़ादी की कामना की।
इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती जरमाया ने देश के वीर सपूतों को नमन किया व उनके द्वारा किए गए बलिदान और उनके कर्तव्य पथ को उजागर किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से इन सभी के जीवन से सीख लेने का एहवान भी किया।
इसके अलावा इस दौरान पवित्र ग्रंथ बाइबिल से आयतें भी पढ़ी गईं और देश की उन्नति और और सुखद भविष्य के लिए प्रार्थना भी की गई। इसके साथ ही पूरा प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।