भारत सरकार खाद्य एवं वितरण विभाग के संजय कठपालिया ने नैनीताल में राशन की दुकानों का किया निरीक्षण
नैनीताल में राशन की दुकानों का किया गया निरीक्षण, देखिए क्या रहा खास
नैनीताल में खाद्य एवं वितरण विभाग भारत सरकार के संजय कठपालिया ने सोमवार को शहर की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इस अवसर नैनीताल के जिला पूर्ति अधिकारी की टीम भी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान संजय कठपालिया बताया कि हमारा निरीक्षण राशन की समस्त दुकानों में लगभग 62 बिन्दु की चैक लिस्ट के अनुसार चैकिंग की जा रही है। यदि दुकानदारों द्वारा जो राशन उपभोक्ता सरकार द्वारा जो राशन मुहैया कराया जा रहा है वो राशन उपभोक्त को सही ढंग से मिल पा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी दुकानों पर अनियमिता पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अगला निरीक्षण अल्मोड़ा के राशन की दुकानों का किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को राशन देने के दौरान फिंगर प्रिट, राशन की गुणवत्ता और राशन की दरों को ध्यान में रखते हुए उनको राशन लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग का प्रमुख नीतिगत उद्देश्य खाद्यान्नों की यथासमय और कार्य कुशल खारीद के माध्यम से देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसमें विभिन्न खाद्यान्नों की खरीद करना, खाद्यान्नों का स्टॉक रखना और उसका रखरखाव करना, वितरण करने वाली एजेंसियों को खाद्यान्नों की सुपुर्दगी करना और खाद्यान्नों के उत्पादन, स्टॉक एवं मूल्य स्तरों की निगरानी करना है। दोपहर 1 बजे तक जिन दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा था उन दुकानों पर कोई अनियमिता नहीं पाई गई।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोबाल, पूर्ति निरक्षक सुरेन्द्र बिष्ट, आदि कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।