अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा सतत विकास लक्ष्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, 45 छात्र-छात्राओं में से बालिकाओं ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें

चम्पावत- सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज, सिप्टी में अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के प्रचार-प्रसार हेतु सतत विकास लक्ष्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपर सांख्यकीय अधिकारी राजीव कुमार जायसवाल ने विभिन्न जानकारी देने के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें कुल 45 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ज्योति बिष्ट, द्वितीय पुरस्कार नीलम महर , तृतीय पुरस्कार भावना बिष्ट एवं सांत्वना पुरस्कार मयंक सिंह तड़ागी को वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सोमपाल, साम्सरो आर्य, पुष्पा जोशी एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 एम0पी0 जोशी द्वारा किया गया।

जिला सूचना अधिकारी
चम्पावत।

You cannot copy content of this page