अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आनंद आश्रम वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें


अन्तर्राष्ट्रीष्य वृद्व दिवस पर सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 14 दिसंबर 1990 में की गयी थी। जिसके बाद से हर साल 21 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है। इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में बड़ों का सम्मान करना बहुत ही पवित्र और धार्मिक कृत्य माना जाता है। श्रवण भगत की पितृ सेवा की कहानी हर घर में बताई जाती है। इस तरह यह पितृ सेवा अनुष्ठान अगली पीढ़ी को और उनसे अगली पीढ़ियों को प्रेषित की जाती है। उन्होने कहा कि आज हम जो कुछ भी है अपने माता-पिता के कारण है और हम माता पिता की देखभाल नहीं कर सकते यह बहुत निंदनीय है। उन्होने आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। उन्होने कहा कि जिले में कोई भी सरकारी वृद्धाश्रम नहीं है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल प्रयासरत है कि जिले में एक सरकारी संस्था बने और वृद्ध जनों को उसका लाभ मिले।

You cannot copy content of this page