बेहतर संचार के लिए अच्छा श्रोता होना महत्वपूर्ण: प्रो. तिवारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। बेहतर संचार के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति एक अच्छा श्रोता भी हो क्योंकि विषय अच्छी जानकारी होने पर ही उसे दूसरों से साझा करना सार्थक व उपयोगी होता है।
यह बात कुमाऊं विवि के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी ने यहां
उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में प्रदेश के विभिन्न विभागों के जनसंपर्क अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान कही। उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर संचार स्किल और इसके तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया। किया। प्रो. तिवारी ने कहा कि आज के समय में लोगों का ज्यादा ध्यान सोशल मीडिया और मोबाइल पर रहता है तथा वे सामने वाले व्यक्ति की बात को गंभीरता पूर्वक नहीं सुनते जबकि एक अच्छे वक्ता के लिए यह आवश्यक है कि वह एक अच्छा श्रोता भी हो। किसी के द्वारा कोई जानकारी दिए जाने के दौरान उसके शारीरिक हाव-भाव का भी बहुत महत्व होता है और अनेक प्रकार की जानकारियां हमें इससे भी मिलती हैं इसलिए वार्ता के दौरान गंभीरतापूर्वक दूसरों के विचारों को भी सुनना चाहिए। प्रो. तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि संवाद और संचार का जीवन के हर क्षेत्र में बहुत अधिक महत्व है और सही ढंग से किया गया संचार किसी भी समस्या के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जबकि संचार का सही इस्तेमाल न होने पर विभिन्न समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं। प्रशिक्षण में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई राजस्व सूचना विभाग, विश्वविद्यालय सहित अनेक विभागों के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपा मेहरा रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी तथा महत्वपूर्ण बताया।

https://youtube.com/shorts/ITLZ5EFB33k?feature=share

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page