नैनीताल में इस तरह हो रही है बर्फबारी,आइये देखते हैं एक झलक प्रकृति का खूबसूरत नजारा
नैनीताल में इस साल की सबसे सर्वाधिक बर्फ बारी हो रही है। कहा जाए तो इसके लिए कल 2 फरवरी दिन बुधवार को मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई थी जो कि 3 फरवरी दिन गुरुवार सच साबित हुई है । यहां आज गुरुवार को प्रातः से ही तेज हिमपात होने मे है । मौसम विभाग, देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार 3 फरवरी को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा बताया जाए तो 4 फरवरी दिन शुक्रवार को भी मौसम कुछ इसी तरह का रहे सकता है जिसके साथ गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस अवधि में अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र मे तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर कर दें। विशेषकर जनपद में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे । जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों में बने रहे।