18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं व युवतियों के लिए खुशखबरी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने मंगलवार को सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने अपने-अपने बूथों पर शाम 7:00 बजे प्रत्येक दिन रोशनी करवाएंगे और यह संदेश देंगे कि मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से रह गया है विशेषकर जिनकी उम्र 1 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2004 के मध्यजन्में या जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के हो चुकी है। वे मतदाता अपना नाम बीएलओ या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के द्वारा अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में आवश्यक दस्तावेज जिसमें हाइस्कूल प्रमाण पत्र,राशनकार्ड,आधारकार्ड व एक फोटो के साथ अपने माता या पिता का वोटर आईडी लेकर सीएससी संचालक से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

You cannot copy content of this page