खुशखबरी- घर बैठे जमा करा सकेंगे अपना जीवित प्रमाण पत्र,अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं इस नंबर, आइये जानते है
नैनीताल- मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जनपद नैनीताल के समस्त राजकीय पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक द्वारा पेंशनरों हेतु जीवित प्रमाण पत्र आधार प्रमाणीकरण के आधार पर जनेट व जारी किये जाने कि सुविधा पोस्ट ऑफिसों में उपलब्ध कराई जा रही है। अतः ऐसे पेंशनर जो कोषागार आने में असमर्थ हैं वह अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं या पोस्ट मैन को घर बुलाकर बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा घर बैठे अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में पोस्ट ऑफिस के टोल फ्री न0 155299 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अथवा सी०एस0सी० सेन्टर में जीवित प्रमाण पत्र जमा किये जाने हेतु कोषागार सॉफ्टवेयर से आधार नम्बर का लिंक होना आवश्यक है। कोषागार नैनीताल से वर्तमान में लगभग 5,500 पेंशनर/ पारिवारिक पेंशनर, पंेशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से 543 पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों द्वारा अभी तक अपना आधार नम्बर कोषागार से लिंक नहीं कराया गया है। वह शीघ्र अपना आधार नम्बर कोषागार से लिंक करवा लें, जिससे कि पोस्ट ऑफिस या सी०एस0सी० सेन्टर से जीवित प्रमाण पत्र जमा किये जाने में कोई असुविधा न हो।