कोजागरी लक्ष्मी पूजा, जलवायु टावर्स, झाझरा, देहरादून में हुआ एक आध्यात्मिक और सामुदायिक का आयोजन

ख़बर शेयर करें


जलगांव टावर्स, झाझरा, देहरादून में आयोजित कोजागरी लक्ष्मी पूजा एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन रहा, जिसमें समुदाय की गहरी आस्था और सहयोग देखने को मिला। अश्विन पूर्णिमा की रात को माता लक्ष्मी की पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई, जिसमें देवी लक्ष्मी से समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की गई। स्थानीय पुजारियों द्वारा पूजा संपन्न कराई गई, और देवी लक्ष्मी की सजी-धजी मूर्ति के समक्ष श्रद्धालुओं ने पुष्प, फल, मिठाई और अन्य प्रतीकात्मक सामग्रियों का अर्पण किया।
पूरे आयोजन में श्रद्धा और भक्तिभाव का माहौल रहा, जहां दीपों की रोशनी ने एक पवित्र और शांतिपूर्ण वातावरण बनाया। “लक्ष्मी स्तोत्र” जैसे पवित्र मंत्रों और भजनों का उच्चारण हुआ, जिसमें माता लक्ष्मी से समृद्धि और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई। आयोजन की विशेषता रही कि इसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सामाजिक एकता और पारिवारिक सामंजस्य को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में महुआ चटोपाध्याय, कल्याणी चक्रवर्ती, इला जैन, रितुपर्णा चौधरी, जोली, डोलोन घोष, सुतापा, शिवानी सिंघा, बरनाली चटर्जी, पूजा, अनीमा डबराल, हिमानी, रेनू, स्वागत चटोपाध्याय, अरूप, सुधीर जैन, डॉ. तनुप्रिया, अमित दास, सौमित्र, देबाशीष, समर, देबज्योति, डॉ. विनय कांडपाल, अभिषेक रंजन, आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पारंपरिक मिठाई खीर का वितरण रहा, जिसे माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। इसे सभी भक्तों के बीच बांटा गया, जिससे आयोजन में आपसी प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का संदेश दिया गया।

You cannot copy content of this page