1971 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती विजय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने किया
1971 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के उत्सव पर शानिवार को मल्लीताल फ्लैट्स मैदान नैनीताल में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ व अन्य राज्य के रेजिमेंट के द्वारा सरोवर नगरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वर्णिम विजय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ व विजय मशाल का स्वागत मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने किया।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी के साथ पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला कुमाऊँ रेंज व राजभवन के गोल्फ क्लब के सचिव व रिटायर्ड कर्नल हरीश शाह ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट व सैनिकों के द्वारा कई रोमांचित कार्यक्रम प्रस्तुति देने के साथ ही सेना के बैंड प्रदर्शन ने देश प्रेम की धुन बजाकर लोगांे मे देश भक्ति में रंग दिया। इस दौरान कुमाऊँ आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने सेना द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में शस्त्रों व विभिन्न प्रकार की दूरबीनों की जानकारियां ली।
इस मौके पर सेना के लेफ्निेंट कर्नल मनीष कुमार व एनसीसी कैडेट्स के साथ कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे