अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम आयोजित
हिमालय क्लब एवं भारत स्काउट एवं गाइड की ब्लॉक संस्था बेतालघाट के प्रोत्साहन से इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता स्काउट वर्ग में अंकित कुमार ने प्रथम, मनोज थापा ने द्वितीय, लक्ष्य कुमार ने तृतीय तथा अयान अली ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि गाइड वर्ग में लक्ष्मी मेहरा ने प्रथम, रजनी आर्य ने द्वितीय, अंजली आर्य ने तृतीय एवं ममता आर्य ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.
जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में मंतशा ने प्रथम उन्नति ने द्वितीय करीना ने तृतीय तथा इकरा बी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.
पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षिता मनराल ने प्रथम चंद्रा मेहरा ne द्वितीय, पूजा ने तृतीय तथा भूमिका नैनवाल व पूजा गोस्वामी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.
ब्लॉक स्काउट सचिव श्रीमती दीपा पांडे ने बताया की 21 सितंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसके तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा तीन दिवसीय मैसेंजर ऑफ पीस वेबीनार में उत्तराखंड से विभिन्न कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा यूनिट लीडर्स द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.
रा.ई.का. खैरना में कार्यक्रम संयोजक डॉ हिमांशु पांडे ने स्काउट्स एवं गाइड्स तथा रोवर रेंजर को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को प्राप्त करने के लिए मैसेंजर ऑफ पीस के रूप में एम.ओ.पी. बैज प्राप्त करने हेतु विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी.
नैनीताल से प्रतिभागियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छ जल आदि पर विषयों पर कार्य किया जा रहा है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक स्काउट संस्था के अध्यक्ष हेमचंद्र चबड़ाल के संरक्षण में, हिमालय क्लब के अध्यक्ष एम.सी. बजाज, रोवर लीडर सचिन जोशी, स्काउट मास्टर डी.के. नेगी, सतीश रिखाडी सहित रोवर ललित मोहन हिमांशु जोशी आदि द्वारा योगदान दिया गया.