एमआईईटी कुमाऊ ने बागेश्वर में मनाया, राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024

ख़बर शेयर करें

देहरादून। एमआईईटी कुमाऊ द्वारा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर में 24 जनवरी को एवीबीपी, जिला क्रीड़ा कार्यालय, भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि पार्वती दास, विधायक बागेश्वर, विशिष्ट अतिथि बसंती देव, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया गया। विधायक बागेश्वर ने बालिकाओं को उनके अधिकारों पर जागरूक एवं प्रोत्साहित किया साथ ही उधबोदन में केंद्र एवम राज्य सरकार की महिलाओं एवम बालिकाओ की विभिन योजनाओ से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम सम्पूर्ण बागेश्वर जिले से सहकारी और प्राइवेट स्कूल की 100 बालिकाओ को शिक्षा /साहित्य/कला/ खेल आदि में उत्कृष्टता के लिए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों और अधिकारी, गुंजन बाला जिला क्रीड़ा अध्यक्ष बागेश्वर और सौरभ जोशी प्रदेश सहमंत्री एवीबीपी द्वारा प्रदान किये गए। साथ ही महिला सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उघमियों एवम स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह बिष्ट, प्रबंध निर्देशक एमआईईटी कुमाऊ ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण द्वारा ही भारत को विश्वगुरु बनाने पर जोर दिया । कार्यक्रम में डॉ. तरुण सक्सेना निर्देशक एमआईईटी कुमाऊ, डॉ कमल सिंह रावत, सीईओ देवभूमि फाउंडेशन, दयाशंकर सिंह नगरकोटी, बी०डी० जोशी, पूनम कर्मयाल, यूके बेबो ब्लॉग, वीरबाला तोमर आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page