जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा आदर्श चम्पावत का मॉडल
मा.मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में आदर्श चम्पावत के गवर्नेस मॉडल के विकास हेतु उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट), राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों, जिला प्रशासन एवं विभिन्न रेखीय विभागों के साथ समन्वय करते हुए युद्ध स्तर पर प्रयासरत है।
आदर्श चम्पावत के तहत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि भारतीय सुदूरसंवेदन संस्थान (ISRO-IIRS) के सहयोग से चम्पावत जिले के लिए विस्तृत गवर्नेस मॉडल में अत्याधुनिक साइंस सेंटर, लैब ऑन व्हील्स, प्रत्येक विकास खंड में STEM प्रयोगशाला, एरोमा मिशन, महिला प्रौद्योगिकी केंद्र, औषधीय मशरूम उत्पादन, ग्रीन एनर्जी, ग्रामीण उद्यमिता आधारित जीविका विकास और ऐपन लोककला संरक्षण एवं संवर्धन जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद को आदर्श जनपद बनाने के लिए सभी को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उसे ससमय पूरी तन्मीयता के साथ पूरा करना होगा, क्योंकि आदर्श चंपावत अपने आप में मा.मुख्यमंत्री की स्वयं आदर्श कप्पना है और सभी को आदर्श चंपावत बनाने के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा।
आदर्श चम्पावत मॉडल में जन आकांक्षाओं को समाहित करने के उद्देश्य से यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत और आदर्श चम्पावत के समन्वयक प्रहलाद अधिकारी के नेतृत्व में विशेषज्ञों के दल ने जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। पाँच दिवसीय विस्तृत अध्ययन यात्रा में विशेषज्ञ दल के सदस्यों द्वारा जनपद के चारों विकास खंडों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और जनसामान्य की चुनौतियों, आदर्श चम्पावत के संबंध में उनकी प्रतिक्रियाओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों का गहन अध्ययन किया। इस चरण में जिन प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया गया उनमें मंच, तामली तल्लादेश, चायबागान, नरयालगाँव, पंचेश्वर, एबटमाउंट, नरसिंहडांडा, खेतीखान, पाटी तथा बाराकोट विकास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इस अध्ययन यात्रा के दौरान महिला दलों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, उद्यमियों, कामगारों एवं रंगकारवाँ, विज्ञानशाला, बाएफ जैसी संस्थाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने आदर्श चम्पावत के संबंध में अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा की। फ्रेंड्स ऑफ चम्पावत के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श में समाजसेवी गौरव पांडे, भूतपूर्व सैनिक संगठन के श्री चंद, व्यापार संघ से श्री विकास साह, उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड के पूर्व प्रबंधक श्री डैशमंड सहित ज़िला विकास अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी शामिल रहे।
अध्ययन यात्रा के समापन के अवसर पर विशेषज्ञ दल द्वारा जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिलाधिकारी ने आदर्श चम्पावत के मॉडल में उन्नत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और लोकसेवाओं के माध्यम से जन सामान्य के जीवन स्तर में सुधार तथा SDG गोल के उद्देश्यों के अनुरूप विकास के मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
विशेषज्ञ दल के सदस्यों में बैंगलोर से श्री उन्मेष कुलकर्णी, पूना से श्री रोहन जूंजा, देहरादून से श्री वेदांत त्यागी और श्रीमती रिक्ता कृष्णास्वामी, मसूरी से श्री सोनम सोरेंग एवं गोवा से श्री डेनिश शामिल थे।