नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार लाल ने संभाला कार्यभार

नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में सुशील कुमार लाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात उन्होंने औपचारिक रूप से अपना पद संभाल लिया है। एमडी सुशील कुमार लाल को बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में कई नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है। उनकी नियुक्ति से नैनीताल बैंक को रणनीतिक दिशा, डिजिटल नवाचार और ग्राहक सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है।
नैनीताल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाल का स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। बैंक ने अपने बयान में कहा कि सुशील कुमार लाल के नेतृत्व में बैंक नए आयाम स्थापित करेगा और ग्राहकों को आधुनिक एवं सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी रहेगा।
हेमंत कुमार खुल्बे
हेड मानव संसाधन एवं मार्केटिंग
