नैनीताल बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें


नैनीताल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल जी तथा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर स्तर आदि शामिल थे। यह शिविर आम जनता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत, मुख्य वित्त अधिकारी महेश गोयल, सहित बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नैनीताल बैंक समय-समय पर इस प्रकार के जनहितकारी सामाजिक कार्यों का आयोजन करता रहता है। बैंक का यह प्रयास न केवल सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी माध्यम है।
बैंक सदैव समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए कटिबद्ध रहेगा।

Ad

You cannot copy content of this page