नैनीताल डीएम श्री सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
नैनीताल – राष्ट्र का 72वाॅ गणतंत्र दिवस जिले भर में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि देश केे विकास में सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सबसे बड़ा दायित्व है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं निष्ठा से योजनाओं का लाभ पात्र जनता तक पहुॅचाये तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय गान के साथ देश भक्ति गीत का भी आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे करोना संक्रमण को देखते हुए हमें सैनिटाइजर और मास्क का शत प्रतिशत से प्रयोग करना है और साथ ही भीड़ भाड़ इलाकों में जाने से बचना है श्री बंसल ने कहा की अपने स्वास्थ्य का खुदी ध्यान रखना है हमेशा दूसरों से 2 गज दूरी के पालन का अनिवार्य रूप से अपने आप में लागू करना चाहिए। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी एसएस जंगपांगी कैलाश डोलिया इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी एसएस जंगपांगी, कैलाश टोलिया, एस डी एम विनोद कुमार,भुवन चंद्र उपाध्याय,रणजीत सिंह, कांता बल्लभ पाठक, गिरधारी लाल आदि के साथ कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे