नैनीताल जनपद सुयाल बाड़ी क्षेत्र, रामगढ़ ब्लॉक के बिचखाली में रामलीला का क्या है महत्त्व- समाजसेवी नीरज सुयाल
नैनीताल जनपद सुयाल बाड़ी क्षेत्र, रामगढ़ ब्लॉक के बिचखाली में समाजसेवी नीरज सुयाल बताते हैं कि 80 वर्ष से यहां पर रामलीला होती आ रही है चन्दा देकर श्री राम मंदिर स्टेज़ बनाया और रामनवमी के अवसर पर हर साल मेला लगता है भागवत कथा, अखण्ड रामायण, सुन्दर काण्ड,भी होता रहता है यहां के आसपास बिचखाली, सिमराढ़, मयेली, टिकुरी, बांज पाथरी, रौलखेत, बड़ी बांज, नैनी बांज, सुयाल गाड़, पोखरी, तरैना, घोव्ती, बज्यूठिया, गुलाब घाटी,जाजर, किलौर, आदि रामलीला का भी आनन्द लेते हैं