नैनीताल पुलिस पहरे में मतगणना है जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ख़बर शेयर करें

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा नैनीताल द्वारा आज 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

   एसएसपी नैनीताल द्वारा मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

   मतगणना पुलिस पहरे में जारी है। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी आज सुबह से ही मौके पर व्यवस्थाओं चौकस निगाहों से सम्भाल रहे हैं। हर स्थिति पर अपनी निगाहें भी जमाए बैठे हैं। 

 मतगणना ड्यूटी में लगा पुलिस बल पूरे मनोयोग/कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी में डटे हुए हैं।       
   सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना में लगे कार्मिकों, राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को पुलिस द्वारा भली-भांति चेकिंग/फ्रिस्किंग व एंट्री पास चैक करने के उपरान्त ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
पुलिस बल अलर्ट मोड पर है।

You cannot copy content of this page