नैनीताल स्नोव्यू वार्ड 5 सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय अपने क्षेत्र के समस्त नवयुवक व युवतियों के लिए नि:शुल्क फॉर्म भरने के साथ महिलाओं के लिए कई सुविधा कराएंगे उपलब्ध
नगर पालिका परिषद नैनीताल आपके अपने स्नो व्यू वार्ड 5 सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय ने अपने समर्थकों के साथ नगर के ब्रेसाइड, पुराना राजभवन, आल्मा हाउस, ओक लॉज, बेकम्बरी, तारा हॉल, माल्डन कॉटेज, स्नो व्यू आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर चुनाव चिन्ह गुड़िया पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने अपने क्षेत्रवासियो से 23 जनवरी मतदान दिवस के अवसर पर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद व छोटे भाई- बहनों का स्नेह व प्यार प्राप्त किया। आपको बता दें की सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय विगत लगभग छः वर्षों से अपने क्षेत्रवासियों के लिए पाण्डे सायबर के माध्यम से समस्त लोगों के पैन, वोटर, आयुष्मान, श्रम कार्ड, वृद्धा,विधवा व विकलांग, किसान पेंशन के अन्य खाता खतौनी,परिवार रजिस्टर साथ समस्त प्रकार के ऑन लाइन इत्यादि से जुड़े अति आवश्यक कार्यों की सेवा देते आ रहे हैं जिनका यहॉ की स्थानीय जनता को लम्बे समय से सहयोग मिलता आ रहा है। इनके द्वारा कई ऑन लाइन कार्याें को घर बैठे करते आ रहे है। इनके इस बार सभासद प्रत्याशी के लिए उठने का मकसद यह है कि लगभग 12 सालों से देखने में आया हैं की इस क्षेत्र में हो रही समस्याओं को अपने न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित करते आए हैं। अपने क्षेत्र में नवयुवक बेरोजगार होने के कारण गलत संगत व गलत आदतों में पड़ जाते हैं। इसके बाद बच्चों का ना पढ़ने में लगता है और ना ही अपने माता-पिता के सहयोग करने में मन नहीं लगता हैं। जनसम्पर्क अभियान तेज किया। प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वह लम्बे समय तक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक सहयोगी के नगर की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किये हैं। उन्हें उनके क्षेत्र मे रहने वाले बड़े, बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यहाँ की स्थानीय जनता उनको सभासद के रूप मे चुनती है तो वह स्नोव्यू वार्ड नं0 5 में समस्त रहने वाले नवयुवक व महिलाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा निकलने वाली भर्तियों के फॉर्म नि:शुल्क भरेंगे। बड़े बुजुर्गों व विकलांगों के पेंशन के फॉर्म भी नि:शुल्क भरे जायेंगे। स्थानीय महिलाओं प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। जिसमें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व कंप्यूटर संबंधी कई अन्य कार्य आयोजित किए जाएंगे। नवयुवकों और बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण सुविधा अपने क्षेत्रवासियों का उपलब्ध करायेगें।