नैनीताल में होगी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लाॅन्च

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- बेस चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी व अपर जिलाधिकारी एस.एस.जंगपांगी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लाॅन्च हो रही है। जनपद में 16 जनवरी (शनिवार) को चार चिकित्सालयों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।


मुख्य चिकित्साधिकारी बताया कि वैक्सीनेशन हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रथम चरण में 9850 स्वास्थ्य कार्मिको का टीकाकरण किया जायेगा। सभी वैक्सीनेटरो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 12 जनवरी मंगलवार को द्वितीय पूर्वाभ्यास हेतु जनपद के 35 केन्द्र चयनित है। डाॅ. जोशी ने बताया कि कोल्ड चैन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केन्द्रो तक पहुॅचाने हेतु वाहन व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली गई है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ काउसिंलिग भी की जायेगी। उन्होने जनता से अपील की कि वे कोविड वैक्सीन लगाने हेतु आगे आये घबराने व शंका की कोई बात नही है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोई सर्वे नही किया जा रहा है जैसे-जैसे गाइडलाईन आयेगी उसी अनुसार कार्य किया जायेगा।


अपर जिलाधिकारी श्री जंगपांगी ने बताया कि गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आईआरटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है कि समय-समय पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाईन-निर्देशो का कडाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेगे साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों में सैनिटाइजेशन के साथ ही दूरूस्त लैपटाॅप इन्टरनेट व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखेगे। वैक्सीनेशन सम्बन्धित सभी सूचनाये कोविड कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी नम्बर 05946-281234,250074,250044 में अनिर्वाय रूप से देना सुनिश्चित करेगे। जनता कन्ट्रोल रूम से वैक्सीनेशन सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागरथी जोशी व प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. सीपी भैसोडा को बनाया गया है।


You cannot copy content of this page