14 फरवरी को लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व पर जानते हैं, जनपद नैनीताल में दोपहर 3 बजे तक किस विधानसभा में कितने प्रतिशत रहा मतदान
उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचन-2022 के मद्देनजर आज 14 फरवरी दिन सोमवार को लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रदेश में सुबह से ही खुशनुमा वातावरण के साथ मौसम साफ होने की वजह से लगातार मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है दोपहर लगभग 3:00 बजे तक मतदान के समीकरणों पर नजर डाली जाए तो लगातार लोग घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं।
जनपद नैनीताल में जानते है अब तक कहाँ कितने प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। नैनीताल जिले में 3 बजे तक विधानसभावार में नैनीताल विधानसभा में 47.62 प्रतिशत मतदान, हल्द्वानी विधानसभा में 51.91 प्रतिशत मतदान, भीमताल विधानसभा में 51.2 प्रतिशत मतदान,लालकुआं विधानसभा में 53.89 प्रतिशत मतदान,रामनगर विधानसभा में 53.5 प्रतिशत मतदान, कालाढूंगी विधानसभा में 54.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है।