एसबीआई लाइफ कार्यालय में चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन पंडित राजेश चंद्र लोहनी द्वारा पूरे विधि विधान से कराई गई पूजा अर्चना

ख़बर शेयर करें

नैनीताल नगर के मल्लीताल स्थित रामलीला मैदान के समीप एसबीआई लाइफ कार्यालय मे चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन विजया दशमी के दिन पंडित राजेश चंद्र लोहनी ने बड़ी विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात पंडित लोहनी ने चैत्र माह की नवरात्र में में प्रकाश डालते हुए बताया की इन नौ दिन देवी के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है। ये नौ रुप अलग-अलग सिद्धियां देते हैं। इसमें माता के महागौरी लेकर से कालरात्रि जैसे नौ रुप हैं। ये नौ रुप माता के दस महाविद्या वाले रुपों से अलग हैं। देवी महापुराण में उन दस महाविद्याओं के बारे में बताया गया है। इसके बाद समस्त स्टाफ एवं स्थानीय लोंगो को प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर एसबीआई लाइफ के ब्रांच मैनेजर धीरज भट्ट, सुनील पांडे, राजेश जोशी, अक्षित, गंगा मेहरा, लीला, सरस्वती, कविता साह, भूपेश मेहरा, रितेश, खुशबू, लोकेश, नितेश, विशाल,मो. रफे, राजेंद्र, जमीर, प्रकाश पाण्डेय उपस्थिति रहे।

Ad

You cannot copy content of this page