स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर चैकिंग के दौरान swfit car से 25 पेटी देशी अवैध शराब ले जाते हुए 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वाराआज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अराजक तत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों/अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि की रोकथाम हेतु एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त आदेशानुसार हरबंश सिंह SP City हल्द्वानी एवं भूपेंद्र सिंह धौनी CO City हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग करते हुए मुखबिर की सूचना पर गुलाबघाटी काठगोदाम में कार सं0- UK-04B-3228 में 02 व्यक्तियों को 25 गुलाब मार्का देशी शराब की पेटियों में (कुल-60 बोतल व 960 पव्वे) अवैध गुलाब मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में 60/72 आवकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया..
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि स्वंतन्त्रता दिवस के दौरान शराब की दुकाने बन्द होने पर अच्छा मुनाफ़ा कमाने हेतु तस्करी करने हेतु ले जाई जा रही थी।