जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने मंडल मुख्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

ख़बर शेयर करें

कैसा रहा आज का स्वतंत्रता दिवस, क्या कहा नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने ?

नैनीताल- आज दिन सोमवार को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस पश्चात् प्रभारी मंत्री, विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से तल्लीताल महात्मा गॉधी जी, शहीद मेजर राजेश सिंह अधिकारी, डॉ भीमराव अम्बेडकर व मल्लीताल स्थित गोविन्द बल्लभ पंत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर जनपद व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मा0 मंत्री ने कहा कि आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था। हम सभी को संकल्प लेना है कि आजादी का अमृत महोत्सव पर हम सब को मिलकर भारत देश को एक आत्मनिर्भर देश बनाये । उन्होंने उन महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरूषों के बलिदानों से आज हमें जो आजादी मिली है हमें उसे संजोकर रखना चाहिये और हम सभी को मुल्यांकन करना चाहिए कि यह आजादी हमें कैसी मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश प्रगति और आत्मनिर्भर की ओर लगातार अपना कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब को भेद-भाव, ऊंच-नीच से ऊपर उठना होगा व भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी तभी समाज का प्रत्येक नागरिक ऊपर उठेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेठ राज्य बनाने के विकल्प रहित संकल्प को लेकर हम स्वाधीनता का अमृत महोत्सव की बेला पर हर घर तिंरगा लगाकर देश-प्रेम की भावना में आगे बढ़ना होगा। मा0 मंत्री रेखा आर्या ने इससे पूर्व ध्वजारोहण राज्य अतिथि गृह नैनीताल में भी किया। इस अवसर पर गीत नाट्य प्रभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं द्वारा अनके देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान सुबह प्रातः सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों द्वारा जीआईसी, जीजीआईसी, सैनिक, सीआरएसटी स्कूलों के साथ अन्य स्कूलों के माध्यम से मल्लीताल से तल्लीताल प्रभात फेरी निकाली गई। अपने-अपने विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मोहन पाल, गिरधारी लाल शाहू, निक्की वर्मा, लाल सिंह ,अरूण कुमार, अरविन्द पडियार, ममता, अशोक, मोहित, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ भागीरथी जोशी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिद, जनप्रतिनिधि के साथ अन्य सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page