देश भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण विषयक शीर्षक पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
डी एस बी परिसर नैनीताल में नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल ,उत्तराखंड(युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सहयोग से देश भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण विषयक शीर्षक पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी सुश्री डोल्वी तेवतिया द्वारा करवाया गया तथा सहयोग डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.शिवांगी चन्याल, डॉ. शशि पांडे रहें।कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉक से विद्यार्थी चयनित होकर आए। कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता में ज्योति रामनगर , प्रियंका जोशी हल्द्वानी ,प्रकाश हल्द्वानी,चंद्रपाल हल्द्वानी,रीना चौधरी भीमताल,ललिता बिष्ट रामगढ़,प्रियंका भगत कोटाबाग ,तारा देसाई कोटाबाग,महिमा जोशी रामनगर,रुचि बिष्ट कोटाबाग,रोहित सिंह रावत भीमताल,मनोज कुमार धारी, प्रदीप कुमार धारी,भावेश सिंह बोरा बेतालघाट,काजल बिष्ट डीएसबी परिसर,दीक्षा आर्या ताड़ीखेत ,शिवानी जलाल ताड़ीखेत इत्यादि ने प्रतिभाग किया । प्रतिभागियों ने राष्ट्र भक्ति एवम देश निर्माण विषय पर अपने विचार रखे। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में संकायाध्यक्ष विज्ञान एवम विभागाध्यक्ष रसायन विभाग प्रो.ए.बी.मेलकानी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया, प्रो.मेलकानी ने प्रतिभागियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। प्रथम विजेता रोहित सिंह रावत , द्वितीय करनजीत ,तृतीय अरविंद रहे। प्रथम विजेता को 5000रुपए तथा प्रमाण पत्र , द्वितीय विजेता को 2000रुपए तथा प्रमाण पत्र एवम तीसरे स्थान पर 1000रुपए एवम प्रमाण पत्र दिया गया।प्रथम विजेता का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया ।