कविता आर्या व संस्कृति पाण्डे की फिल्में राष्ट्रीय महोत्सव हेतु नामित
एन.सी.ई.आर.टी. के तहत सी.आइ.ई.टी. द्वारा आयोजित पच्चीसवें अखिल भारतीय बाल शैक्षिक दृश्य श्रव्य महोत्सव में नैनीताल से दो छात्राओं की बाल फिल्में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राजकीय इण्टर कालेज खैरना से इन्नोवेटिव मैथ्स एण्ड साइंस क्लब की पहल पर “समावेशी समझ” या “सी.एब्ल्यू.एस.एन. – एन इन्क्लूसिव अन्डरस्टैंडिंग” नाम से तैयार लघु फिल्म के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का संदेश दिया गया है। फिल्म के निर्देशक व ब्लाक स्काउट सचिव डा० हिमांशु पाण्डे ने बताया कि फिल्म में रा.इ.का. खैरना की गाइड कविता आर्या व गणित प्रवक्ता सचिन जोशी द्वारा मुख्य भूमिका निभायी गयी हैं. समावेशी समझ बढ़ाने वाली फिल्म में विद्यालय परिवार के एम.सी.बजाज, सतीश रिखाड़ी, हिमांशु पाण्डे, मुकेश पाण्डे, रामू लाल सहित विद्यार्थियों सक्षम साही, तनुज नैनवाल, कुमकुम, रेनू, किरन गोस्वामी, सुनीता गौंणी, रवीना, किरन नेगी, श्वेता, हेमा, ज्योति आदि द्वारा योगदान दिया गया है।
“मस्ती की उड़ान” नाम से रेनबो साइंस एण्ड इको विपनैट क्लब की पहल पर गाइड संस्कृति पाण्डे द्वारा तैयार फिल्म में बच्चों की सृजनशीलता के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया गया है। इस फिल्म में सैंट मैरी कान्वैंट नैनीताल की छात्राओं संस्कृति पाण्डे, रिद्धि भैसोड़ा, सैंट जोजफ कालेज नैनीताल के संस्कार पाण्डे, रुद्राक्ष भैसोड़ा द्वारा मुख्य भूमिका अदा की गयी हैं।
“समावेशी समझ” फिल्म का प्रीमियर डायट भीमताल के पर्यवेक्षकों रेखा तिवारी व मनोज चौधरी द्वारा किया गया। फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर रा इ का खैरना के प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र बजाज ने केन्द्रीय शैक्षिक तकनीकी संस्थान – एन.सी.ई.आर.टी. के राष्ट्रीय महोत्सव हेतु फिल्म के पंजीकृत होने को एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताया. इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापकों वी.के.वर्मा, एम.पी. यादव सहित समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्कार कला साहित्य एवम सांस्कृतिक क्लब की टीम व समस्त स्काउट गाइड को बधाई दी.