जेवरात व धनराशि की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मय माल बरामद कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी क्षेत्र में जेवरात व धनराशि की चोरी करने वाले आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने मय माल बरामद कर
दि0 24 जुलाई को वादी वादी शोबन सिंह नेगी निवासी उपकारागार हल्द्वानी द्वारा अज्ञात युवकों द्वारा वादी के बैग से एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के पायल, एक सोने की नाक की फुल्ली, 18000/- रू0 नगद व अन्य कुछ सामान चोरी करने बाबत तहरीर पर कोतवाली हल्द्वानी पर मु0अ0सं0 392/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
शहर हल्द्वानी में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाये जाने हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चोरी की घटनाओं हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अज्ञात युवकों की तलाश हेतु हल्द्वानी शहर में घटनास्थल एवं उसके आस -पास के सीसीटीवी कैमरों व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की पहचान करते हुए दिन शनिवार 20 अगस्त को 01 अभियुक्त सलमान पुत्र नन्हे निवासी ग्राम हमीदाबाद थाना विलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर डी0के0 पार्क हल्द्वानी के पास मय चोरी के सामान 01 मंगलसूत्र पैण्डल पीली धातु का जिसमें पीले व काले रंग के क्रिशटल व चरेऊ लगे लालरंग की डोरी, 01 जोड़ी पायल, 01 नाक की लोंग तथा 200 रू0 मय उक्त घटना में प्रयोग की गयी मो0सा0 पैशन UK06AB-2802 सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि लगभग एक महिने पहले रोडवेज बस अड्डा से रोडवेज बस के अन्दर बैठा एक व्यक्ति का बैग काटकर मैने व मेरे साथी सुलतान पुत्र मुबारकअली निवासी ग्राम खुशहालपुर पो0 कुरी थाना छजलैट मुरादाबाद उ0प्र0 ने चोरी किये थे जिसें हमने आपस में बांट लिया था इस बरामद जेवर को मैंने अपने ईलाके में बेचने की कोशिश की तो जेवरात पहाड़ी डिजाईन होने के कारण नहीं बिक पाया आज हल्द्वानी में बेचने आया था तो आपने पकड़ लिया । बरामदा माल होने के कारण अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी उक्त चोरी में अभि0 सुलतान पुत्र मुबारकअली निवासी ग्राम खुशहालपुर पो0 कुरी थाना छजलैट मुरादाबाद उ0प्र0 भी शामिल है की तलाश की जा रही है ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page