पुलिस ने ऑटो चोरी की घटना का महज 12 घंटो में सफल अनावरण,ऑटो सहित ऑटो चोर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- कल दिन बुधवार 27 जुलाई को वादी श्री राकेश कुमार शर्मा, पुत्र श्री हरीश शंकर शर्मा, निवासी वार्ड न0-29, नवीन मण्डी सती कालौनी,थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा में आकर स्वंय का ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 खुद के घर सती कालौनी से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई। जिस आधार पर थाना बनभूलपुरा पर तत्काल मु0 एफ.आई.आर. नंबर-229/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
ऑटो चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम को चोरी हुए ऑटो की बरामदगी के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। परिणाम स्वरूप घटना के महज 12 घंटो के अंतराल में ही 27 जुलाई को रात्रि चेकिंग दौरान ही आँवला चैक पोस्ट से अभियुक्त फरमान पुत्र गुलाम नवी निवासी वार्ड न0-33 हमजा मस्जिद के पास मलिक का बगीचा इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -22 वर्ष को चोरी हुय ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बारामती के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त पूर्व में भी छेडखानी के मामले में जेल जा चुका है।

You cannot copy content of this page